जब कोई संस्था सत्य और सेवा के मार्ग पर चलती है तो वह समय के बदलावों से डगमगाती नहीं बल्कि समाज को मजबूत बनाती है. आज का यह मठ इन्हीं सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए एक नया अध्याय लिख रहा है. यहाँ भगवान श्री राम की 77 फीट ऊंची भव्य कांस्य प्रतिमा स्थापित की गई है. तीन दिन पहले मुझे अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज आरोहण का सौभाग्य प्राप्त हुआ और आज प्रभु श्री राम की भव्य मूर्ति के अनावरण का अवसर मिला.