अयोध्या में धवजरोहण पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होनें कहा कि 'आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना में एक नए उत्कर्ष बिंदु के रूप में उभर रही है. पूरे देश और विश्व में राम के प्रति श्रद्धा और विश्वास गहरा रहा है. हर राम भक्त के दिल में अनोखा संतोष, गहरी कृतज्ञता और अपार आनंद व्याप्त है.'