प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर प्रांगण से भारत के विकास का संकल्प दोहराया और गुलामी की मानसिकता से छुटकारा पाने की अपील की. अयोध्या पहुंचते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले सप्त ऋषियों के पूजा स्थल का दर्शन किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को एक सशक्त एवं विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होने का संदेश दिया.