PM मोदी ने कहा कि बंगाल के विभाजन के बाद एक बड़ा स्वदेशी आंदोलन शुरू हुआ जो देशभक्ति की भावना से भरा था। उस समय वंदे मातरम का नारा हर जगह गूंज रहा था और अंग्रेज इसे समझ गए थे। बंगाल की मिट्टी से निकले बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने इस आंदोलन को भाव देना शुरू किया। लोगों के मन में देशभक्ति के भाव जागृत हुए और उन्होंने आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।