CEPA हमारे देश के युवाओं के लिए विकास, नवाचार और रोजगार के कई नए मौके लेकर आएगा. यह समझौता कागजों तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसे क्रियान्वयन में बदला जाएगा. इसमें हर एक की महत्वपूर्ण भूमिका होगी क्योंकि जब नीति और उद्यम एक साथ चलते हैं तो ही साझेदारी नया इतिहास रचती है. इस नए समझौते से युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे और समग्र विकास को गति मिलेगी.