बिहार में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के सूरत पहुंच गए हैं जहां उन्होंने बिहार से जुड़े लोगों से मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा की. पिछले कुछ वर्षों में बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के अपमान की घटनाएं बढ़ गई थीं, जिनमें संसद के माननीय सदस्य भी मर्यादा का उल्लंघन करते दिखे.