पीएम मोदी ने कहा कि वंदे मातरम् एक ऐसा भावगीत है जिसने देश के कोटि-कोटि लोगों को सदियों तक प्रेरित किया है। इतिहास में ऐसे बहुत कम काव्य और गीत हैं जो इतने वर्षों तक एक लक्ष्य के लिए जनों को जीवन समर्पित करने के लिए प्रेरित कर सके। गुलामी के समय भी हमारे देश में ऐसे कवि और गीतकार पैदा हुए जिन्होंने यह अद्भुत रचना की जो विश्व के लिए एक अनूठा अजूबा है।