प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, अभिनेत्री श्रेया घोषाल समेत कई प्रमुख हस्तियों को नॉमिनेट किया। पीएम मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में मोटापे से बचने और तेल के सेवन को कम करने का आह्वान किया। इन हस्तियों ने इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 10 अन्य लोगों को नॉमिनेट किया है।