प्रधानमंत्री मोदी ने पल्लडम में जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की. बता दें कि कैसेंड्रा का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया था. कैसेंड्रा कई भारतीय भाषाओं में गीत गाती हैं. विशेषकर भक्ति गीत गाती हैं.आज कैसेंड्रा ने पीएम मोदी के सामने भजन अच्युतम केशवम गाया.