प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने 14वीं सदी के समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित 100 करोड़ रुपये के मंदिर की आधारशिला रखी. पीएम एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री की ये बीजेपी शासित राज्य में तीन महीने में तीसरी यात्रा है. इस साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं.