Maruti Suzuki ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Maruti e Vitara का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने 26 अगस्त को अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी प्लांट से इसका फ्लैग-ऑफ किया. इस EV को दो बैटरी पैक – 49kWh और 61kWh में लॉन्च किया जाएगा. बड़ी बैटरी वेरिएंट में डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप (All Grip-e) मिलेगा. Maruti e Vitara एक बार चार्ज पर 500 Km तक की रेंज देगी और इसे जापान, यूरोप सहित 100+ देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा.