PM मोदी ने परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि देश में परिवारवाद एक बड़ा अभिशाप बन चुका है. कई राजनीतिक पार्टियों पर कुछ खास परिवारों का कब्जा है, जहां पार्टी की पूरी निर्णय प्रक्रिया और नेतृत्व उन्हीं के हाथ में होता है. इससे अन्य कार्यकर्ताओं का विचार महत्वहीन हो जाता है और ये स्थिति लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है.