प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बड़ा हंला बोला है. उन्होनें एक संबोधन में कहा कि 'हमारे सदन का उपयोग या तो चुनावी चेतावनी के रूप में किया जा रहा है या हार की बौखलाहट को व्यक्त करने के लिए. कुछ प्रदेश ऐसे है कि सत्ता में रहने के बाद इतनी एंटी इंकमबेंसी की ये लोग जनता में जा नही पा रहे.'