इस वीडियो में राहू से उनकी फिल्मी यात्रा के दौरान निजी अनुभवों के बारे में बातचीत की गई है. उन्होंने बताया कि उन्होंने जिंदगी को मस्ती से जिया है और फिल्मों में आने के बाद भी अपने सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. पिछले पैंतीस सालों से उनका थिएटर से जुड़ाव है, खासकर दिल्ली में, जहाँ से उनकी यात्रा शुरू हुई. इस दौरान उन्होंने कई चुनौतियाँ सामना कीं और अपनी लेखन क्षमता को भी निखारा.