केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने विकसित भारत में राजस्थान की भूमिका पर बात की है. उन्होनें कहा कि राजस्थान में कुल 44 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश के कमिटमेंट लोगों ने किए थे. अब हाल ही में यह साबित हुआ है कि उन निवेशों में से लगभग पच्चीस प्रतिशत या 8 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर सफलतापूर्वक शुरू हो चुके हैं.