एक हफ्ते न धुला तकिया कवर टॉयलेट सीट से 17,000 गुना ज्यादा गंदा हो सकता है. गंदे तकिये से मुंहासे, एलर्जी, अस्थमा और नींद की कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, कवर हर 3-4 दिन में धोएं और तकिया समय पर बदलें.