उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के नेशनल हाइवे 730 पर भयंकर हादसा हुआ. यहां से गुजर रहा भूसे से भरा ट्रक एक कार के ऊपर पलट गया. दुर्घटना का नजारा काफी दिल दहला देने वाला था क्योंकि इसमें एक पूरा परिवार कुछ इंच की दूरी से बाल- बाल बचा. सामने आए दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि रोड के किनारे रुकी कार में से दो बच्चे और दो युवक नीचे उतरे हैं. उनके नीचे उतरने के पल भर बाद ही एक भूसे का ओवरलोडेड ट्रक उस कार पर गिर पड़ता है और कार चकनाचूर हो जाती है.