बिहार के मुंगेर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पहली घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजरानी तालाब के पास हुई, जहां बेटे का एडमिशन कराने जा रहे बाइक सवार को हाइवा ने कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए, जिनका इलाज भागलपुर में चल रहा है. दूसरी घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां पैदल जा रहे वृद्ध को अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. तीसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है, जहां कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है. लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.