उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक बुर्का पहनकर लोगों के घरों में ताका-झांकी कर रहा था. लोगों को लगा कि वह कोई चोर है. जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और बुर्का पहनने का कारण पूछा. लेकिन वह कुछ बता नहीं सका. इस पर भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान वह भीड़ को चकमा देकर भाग गया. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम बिजनौर शहर के मोहल्ला काजीपाड़ा में इमली वाली मस्जिद के पास एक युवक बुर्का पहनकर घूम रहा था. लेकिन उसने नीचे जूते पहने हुए थे. इसी को देखकर लोगों को शक हुआ तो उसे रोक लिया और जब उससे पूछताछ की और उसका बुर्का हटाकर देखा तो वह लड़का निकला.