गुजरात के मोरबी जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मालिया मियाना क्षेत्र के पिपलिया चौराहे के पास एक ट्रक ने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी. हादसा उस समय हुआ, जब बनासकांठा के थराद से द्वारका की ओर पैदल जा रहे लोग सड़क किनारे चल रहे थे. ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान अमराभाई लालाभाई चौधरी, चौधरी भगवानभाई लालाभाई, चौधरी हार्दिक मालाभाई और चौधरी दिलीपभाई रायभाई के रूप में हुई है. घायल नरसंगभाई सगथाभाई पटेल को इलाज के लिए मोरबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची. स्थानीय विधायक दुर्लभजीभाई देथरिया अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. हादसे के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.