इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में सिंगर को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि चंपावत से दिल्ली जाते वक्त करीब 3 बजे नींद की झपकी आने के कारण उनकी कार का संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हो गया. पवनदीप के एक्सीडेंट की खबर सामने आते ही फैंस सिंगर के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं और उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं.