बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में फिर जुबानी जंग छिड़ी. खेसारी के बयान पर पवन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा—‘वो खुद पागल हो चुका है’. दोनों की राइवलरी अब पॉलिटिकल रंग ले चुकी है.