बिहार में पटना के पीपरा थाने के बसियावा लोदीपुर गांव में एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया. यहां की सिक्स लेन के बगल में एक झाड़ी से एक महिला का अधजला शव बरामद होने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. सूचना पाकर पीपरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी. मृतक महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है.