पटना में पुलिस ने अवैध शराब की 564 पेटियां पकड़ीं. जिसमें करीब 14688 अंग्रेजी शराब की बोतलें थीं. शाहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पटना मध निषेध के द्वारा सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या RJ14 GE 5587 से शराब का खेप आ रही है, जिसे पटना में भेजा जाना है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है.