पटना में देर रात को एक शख्स अपनी पत्नी से बेहद घबराए हुए लहजे में फोन पर बात कर रहा था. वो शख्स था ICICI लोमबार्ड बैंक का ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण. फोन पर अभिषेक कहता रहा—वो मरने वाला है, उसे बचा लो… उसके ऊपर गाड़ी गिरी है.” मगर सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि वो खुद नहीं जानता था कि उस वक्त वो था कहां? क्या है पूरा मामला? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.