एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनकी यादों के साथ उनके पति पराग त्यागी और दोस्त रह रहे हैं. शेफाली जरीवाला का जून 2025 में अचानक निधन हो गया था. अगर शेफाली आज जिंदा होतीं तो पति पराग त्यागी संग अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनातीं. ऐसे में हाल ही में पराग त्यागी ने शेफाली के साथ अपनी पहली मुलाकात और शादी की यादें शेयर कीं.