टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी मां बनने के दो साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. वो शो 'धाकड़ बीरा' में एक पावरफुल कैमियो करती नजर आएंगी. जुलाई 2023 में जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद पंखुड़ी मैटरनिटी ब्रेक पर थीं. पंखुड़ी का मानना है कि पति गौतम रोडे उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं और उन्हें बहुत अच्छे से समझते हैं.