महाभारत के ‘कर्ण’ पंकज धीर के निधन के बाद बेटे निकितिन धीर ने एक भावुक पोस्ट लिखी. उन्होंने पिता को याद करते हुए कहा— वो मेरे गुरु, दोस्त और प्रेरणा थे. निकितिन ने वादा किया कि अपने काम से पिता को गर्व महसूस कराएंगे.