पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस पल्लवी राव पति से अलग हो गई हैं. पल्लवी ने शादी के 22 साल बाद पति सूरज राव संग सेपरेशन की न्यूज को कंफर्म किया है. दोनों तलाक लेने वाले हैं. बता दें पल्लवी दो दशकों से भी ज्यादा वक्त से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.