राजस्थान के पाली के पिपलिया कला गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेजुबान सांड को बेरहमी से पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया. जलता हुआ सांड आग के गोले की तरह गांव की गलियों में दौड़ता नजर आया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गौसेवकों ने काफी मशक्कत के बाद सांड को काबू में किया और उसके शरीर में लगी आग को बुझाया. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है.