पलक तिवारी एक बार फिर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ नजर आईं. दोनों सारा अली खान के साथ जुहू में फिल्म देखने पहुंचे थे. पलक और सारा इस दौरान थिएटर के अंदर जाते दिखे जहां इब्राहिम पहले से लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान दोनों ही पैप्स के कैमरा को देखकर शरमाते दिखे.