पलाश मुच्छल का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें पलाश ने बताया कैसे वो और स्मृति अपने प्रोफेशन में बिजी रहने के बावजूद एक-दूसरे के लिए समय निकालते हैं. दरअसल पलाश सिंगर-कंपोजर हैं, वहीं स्मृति इंडियन क्रिकेटर. ऐसे में पलाश ने एक बातचीत में कहा था कि उन्हें और स्मृति को शेड्यूल मैच करने में मुश्किल होती है.