भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर-कंपोजर पलाश मुच्छल का रिश्ता सुर्खियों में है. अटकलें हैं पलाश ने शादी से पहले चीट किया. दावा है कि सिंगर की धोखेबाजी का खुलासा होने के बाद शादी पोस्टपोन हुई है. एक महिला कोरियोग्राफर मैरी डिकोस्टा संग पलाश की चैट वायरल हुई है.