पाकिस्तान में एक बार फिर विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर हमला किए जाने की घटना सामने आई है. पाकिस्तान के कराची शहर में विदेशी नागरिकों के वाहन पर आत्मघाती हमला किया गया है. इस वाहन में 5 जापानी नागरिकों समेत कुल सात लोग सवार थे. हालांकि इस सुसाइड अटैक में पांचों जापानी नागरिक बाल-बाल बच गए हैं लेकिन वाहन के ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई है.