पाकिस्तान में भीषण Floods से हालात खराब हो चुके हैं. Punjab प्रांत में 10 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित, 800 से अधिक मौतें और फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. Chenab नदी उफान पर है और Lahore व Wagah Border तक पानी भर गया है. Viral video में Pakistani Rangers घुटनों तक पानी में खड़े दिखे, जबकि Indian side पूरी तरह साफ नजर आई. Pakistan ने इसका कारण Grand Trunk Road की ऊंचाई को ठहराया, लेकिन experts का मानना है कि India ने Rainwater Harvesting और बेहतर Drainage System लागू किया है. Climate Change और खराब Management ने Pakistan Flood Crisis को और गंभीर बना दिया है.