लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन इंडिया ब्लॉक भी कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने मामले पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. फवाद चौधरी ने एक्स पर लिखा कि 'भारत के मतदाताओं पर हमेशा से विश्वास रहा है कि वो अतिवादियों और नफरत फैलाने वालों को खारिज कर देंगे'.