पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली से बाहर निकालने में सोना (Gold) काम आ सकता है. जी नहीं हम देश के गोल्ड रिजर्व की बात नहीं कर रहे, बल्कि इशारा देश के बलूचिस्तान प्रांत में मौजूद सोने की खदानों की ओर है. आइए जानते हैं देश में मौजूद इन खदानों के बारे में.