Baisran, Pahalgam Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम को ‘गड़रियों की घाटी’ भी कहा जाता है. यहां से पांच किलोमीटर दर है कश्मीर का मिनी स्विटजरलैंड, बैसरन. यह जगह न सिर्फ अमरनाथ गुफा मंदिर के रास्ते में आती है, बल्कि यहां की लिद्दर नदी, बेटाब वैली, तुलियन झील और बाइसारन जैसे पर्यटक स्थल इसे बेहद लोकप्रिय बनाते हैं. आइए इस टूरिस्ट प्लेस के बारे में जानते हैं.