बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले AIMIM महागठबंधन में शामिल होना चाहती है, लेकिन RJD और कांग्रेस ओवैसी को जगह देने से इनकार कर रहे हैं. सीमांचल में मुस्लिम वोटों के बिखराव, हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण और बीजेपी को संभावित फायदा जैसी वजहों से महागठबंधन ओवैसी से दूरी बना रहा है. समझें पूरा सियासी समीकरण और ओवैसी की चुनौती.