हमारे सीमा सुरक्षा बल के बहादुर जवान 24 घंटे और 365 दिन सीमा पर डटे रहते हैं. चाहे सर्दी हो, गर्मी हो, बारिश हो, धुंध हो या तूफान, हमारे जवानों ने कभी हिम्मत नहीं हारी. वे हमेशा देश की सरहदों की रक्षा करते हैं और किसी भी हाल में अपने पोस्ट को नहीं छोड़ते.