दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में मास्क पहनकर प्रदर्शन किया है. सांसदों का कहना है कि राजधानी में प्रदूषण का स्तर खतरनाक है और सांस लेना मुश्किल हो गया है. उन्होंने सरकार से इस गंभीर मुद्दे पर जवाब देने और ठोस कदम उठाने की मांग की है. विरोध प्रदर्शनों का उद्देश्य प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार को सतर्क करना है.