दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई इंडिया ब्लॉक की महारैली में विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा... रैली में शामिल हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि 'दिल्ली की भीड़ बता रही है मोदी जी जिस आंधी से आए थे इसी तूफान की तरह चले जाएंगे'... 'अबकी बार 400 पार का नारा लगाने वालों का मुंह है कुछ भी बोलेंगे, जनता मालिक है और आपको तय करना है देश के शासन में कौन काम करेगा'... वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि 'इस मैदान से ऐलान होने जा रहा है कि हुक्मरान जो दिल्ली में बैठे हैं वो ज्यादा दिन रहने वाले नहीं हैं, हम दिल्ली आए तो दिल्ली वाले बाहर चले गए'... 'उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत करते हैं तो समय आने पर धूमधाम से विदाई भी करते हैं'...