एजेंसियों ने फरीदाबाद और जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के बाद ऑपरेशन डी सिक्स को डिकोड किया है. जैश का यह मॉड्यूल 6 दिसंबर को 6 बड़े आत्मघाती हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहा था. इस योजना के तहत कारों में धमाके कर हमला किया जाना था. इस ऑपरेशन के मुख्य सदस्य लेडी डॉक्टर शाहीन सईद और किले के बाहर मारे गए आतंकी उमर थे.