राम नाथ कोविंद ने बताया कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' की रिपोर्ट एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा राष्ट्रपति को सौंप दी गई थी। इसके बाद सरकार ने इस रिपोर्ट के आधार पर दो बिल संसद में प्रस्तुत किए जो दो हजार चौबीस में पेश किए गए। इन दोनों बिलों की वर्तमान स्थिति यह है कि वे संयुक्त संसदीय समिति के पास हैं जो इन पर गहराई से जांच कर रही है.