शुभमन गिल ने कैच छूटने के सवाल पर कहा कि विकेट के पीछे गेंद स्विंग होती है. विकेट के स्क्वेयर या पीछे खड़े होने वाले फील्डर्स को गेंद दिखने में दिक्कत होती है. और ये दिक्कत सिर्फ हमें ही नहीं इंग्लैंड को हुई थी.