अयोध्या में 5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी. गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर प्रभु श्रीराम के दरबार सहित कुल सात मंदिरों में भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. अभिजित मुहूर्त और स्थिर लग्न में होने वाले इस आयोजन को अयोध्या और काशी के एक सौ एक आचार्य मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से संपन्न कराएंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे.