बकरीद से पहले फतेहपुर से वाराणसी के बेनियाबाग में लगी बकरामंडी पहुंचा एक बकरा सुर्खियों में है. महज डेढ़ साल के इस सेहतमंद और खूबसूरत बकरे का नाम कल्लू है. दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं. बकरा मालिक किसान रामशंकर का दावा है कि उनके बकरे के ऊपर जन्म से ही अल्लाह और मोहम्मद लिखा हुआ है. इसे खरीदने के लिए देखने लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन इसकी कीमत पांच लाख रुपये है.