MapMyIndia की पेरेंट कंपनी CE Info System ने OLA पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि OLA ने उनके डेटा की चोरी की और लाइसेंस समझौते का उल्लंघन किया। ओला मैप्स के लॉन्च के बाद यह विवाद सामने आया है, जिसमें OLA पर MapMyIndia का डेटा कॉपी करने का आरोप है। जानें इस पूरे मामले की डिटेल्स और OLA के CEO भाविश अग्रवाल का क्या कहना है!