ओडिशा के ढेंकनाल में हुए जोरदार ब्लास्ट के बाद कई लोग पत्थरों की खदान में फंस गए. इस घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि खदान में एक बड़ा पत्थर फंसा है, जिसे हटाने में काफी कठिनाइयां आ रही हैं. बचाव दल लगातार प्रयास कर रहा है कि लोग सुरक्षित बाहर आ सकें. यह हादसा अत्यंत गंभीर है और स्थानीय प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है.