ओडिशा के भद्रक जिले के चरम्पा इलाके में अतिक्रमण हटाने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शाखा का सामान्य प्रवेश मार्ग बंद हो गया और लोगों की आवाजाही बाधित हो गई. ऐसे में बैंक प्रबंधन या स्थानीय लोगों ने अस्थायी व्यवस्था के रूप में ट्रैक्टर पर सीढ़ी रखकर रास्ता बनाया. बैंक तक पहुंचने अस्थायी सीढ़ी से चढ़ना-उतरना लोगों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है. खासकर बुजुर्ग महिलाऔं और मरीजों के लिए ट्रैक्टर की ट्रॉली पर रखी गई सीढ़ी का सहारा लेना काफी कष्टप्रद है.